Top 5 Rules For Success In Hindi
दोस्तों आज हम टॉप 5 रूल्स के बारे में जानेगे जो की JORDAN B PETERSON ने अपने बेस्ट सेल्लिंग बुक 12 Rules for life के बारे में बताया है, JORDON एक फेमस पर्सनालिटी है जो एक psychology के professor भी है.
1-Stand Up Straight With Your Shoulders Back
यह रूल हमें बताता है की हमेसा सीधे खड़े रहो और अपने शोल्डर को पीछे रखो एक विनर की तरह, अगर हम एक dall person की तरह खड़े रहते है, तो दुनिया वाले हमें एक loser की तरह देखने लगते है, और हम उनसे feedback लेने लगते है, जिससे हम खुद को एक loser समझने लगते है, और फिर दोबारा से उस selfimage के साथ consistant रहने के लिए हम और लोगो को के अपने आप को एक looser की present करने लगते है, और ऐसा चलता रहता है, इसलिए author कहते हैं की हमें किसी के सामने अपने आप को straight रखे और और shoulder को पीछे की तरह रखे, और अपने आप को एक विनर की तरह प्रेजेंट करने से लोगो के अन्दर हमारा craze बनने लगता है और लोग हमें इज्जत देने लगेगे.
2- Treat Yourself Like Someone You Are Responsible For Helping
यह रूल हमें यह बताता हैं,की हमें अपनी उतनी ही केयर करनी चाहिए जितना की हम एक बच्चें को करते है, अगर कोई हमारा dog या कोई pet बीमार हो जाता है, और उसे कोई डॉक्टर मेडिसिन recommend करता है, और हम बिना कोई उसी वक़्त बाज़ार जाकर मेडिसिन लाते है, लेकिन research यह प्रूफ कर चुकी है, की 33% लोगो को या खुद को कोई डॉक्टर मेडिसिन को recommend करता हैं तो वह उसको उसे नहीं करता है, इसलिए की हम औरो की ज्यादा परवाह करते है, जितनी की हम खुद की नहीं करते है.
3- Make Friends With People Who Want The Best For You
यह रूल हमें बताता हैं की उन्ही से दोस्ती करो जो लोग आपके बुरे वक़्त में साथ दे,कंपनी में यह देखा गया है, की किसी under achever को एक high performing में दाल दिया जाता हैं यह सोचते हुए की टीम में और लोगो की improvemet हो जाएगी, लेकिन स्टडीज यह बात प्रूफ कर चुकी है, की ज्यादा cases में under achiever की बुरी आदते टीम को decline करती है न की improve. इसलिए हमें दोस्त ऐसे बनाने चाहिए जो हमारे बुरे वक़्त में साथ और वह जब किसी मुशीबत में हो तो हम भी उसका साथ न छोड़े.
4- Compare Yourself To Who You Were Yesterday. Not With Someone Else
यह रूल हमें यह बताता हैं की हमें लाइफ में प्रोग्रेस करना है तो हमें आज की profermence को कल की profermense से compare करना चाहिए, न की किसी और की profermence के साथ,author कहते है, की इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है, जो आपकी ही field में अच्छे हो और हम अपने को औरो से compare करते है, तो हर वक़्त हमारे पास दुखी होने का reason होगा.
जैसे- अगर आप अपने आप को अपने दोस्तों के साथ compare करते है, और देखते है, की आपके दोस्त आपसे अच्छे है, तो आप अपने आप एक complete failure मानने लगते हो, अगर आप अपने को देखो की अपने अपने फॅमिली के लिए बहुत कुछ किया तो यही बात हमें पॉजिटिव एनर्जी देती है.
5- Do Not Let Your Children Do Anything That Makes You Dislike Them
यह रुल कहता है,की एक बच्चे को एक responsible citizen बनाना parents की responsibility होती है, स्टडीज यह proof कर चुकी है की कई बच्चे बचपन से ही aggressive और angry होते है, इसलिए parents को अपने बच्चे को एक अच्छा सिटीजन बनाने के लिए खुद effort करे न की किसी सोसाइटी पर छोड़ दे.
parents को अपने बच्चे बताये की गलत करने पर उसको क्या punishment मिले, और साथ में parents को अपने घर के रूल को क्लियर बताने चाहिए, और रूल की quantity कम रखे ताकि बच्चे कंफ्यूज न हो.






0 Comments