5 Tips For Personality
ऐसा क्यों होता है, जीन लोगो की सबसे ज्यादा इज्जत करते है, वही लोग हमारी बिलकुल इज्जत नहीं करते है, वैल्यू नहीं देते है जिनकी जितनी ज्यादा care करो, परवाह करो वही इंसान हमारी केयर नहीं करते.
क्या आपको पता है, जीन लोगो के दुनिया में इज्जत है वह इंसान मरने के बाद भी जिन्दा रहता है, और जिस इंसान की दुनिया में कोई इज्जत नहीं है, वह इंसान जिन्दा रहते हुए भी मर जाता हैं, उसके अन्दर का सब कुछ मिट जाता है.
मै आपको ऐसे 5 बातो के बारे में बताऊंगा जिन्हें आप अपने जीवन में शामिल करते है, तो सभी लोग आपका इज्जत करने लगेंगे आपका अपने society में इज्जत बन जाएगी.
1-Give Instant Reply
जब कोई पहली बार आपकी इन्सल्ट करता है, या आपका अपमान या मज़ाक उडाता है, आप उसे पहली ही बार में ही रोक दीजिये,
देखिये जब आपको पहली बार कोई इन्सल्ट करता है, तो आप उसे नहीं रोकते है, तो आप उसे बढ़ावा देते है, की वह आगे भी आपके साथ ऐसा कर सकता है, आपके चुप रहने से उसकी शक्ति बढती हैं और आपकी घट जाती है, इसलिए आप उसे आगे बढ़ने से पहले ही आप उसे रोक दीजिये. इससे बात आगे बढ़ेगी ही नही और वह डर जायेगा जिससे वह आगे से ऐसा करने की कोशिश का भी सोच भी नहीं सकेगा.
2-overvalue anyone people
जब आप अपनी इज्जत से भी ज्यादा, अपनी जिंदगी से भी ज्यादा किसी और की वैल्यू करने लग जाते है, तब उस इंसान की नजर में आपकी वैल्यू डाउन हो जाती हैं, पता नहीं इंसान का दिमाग कैसा है जब आप किसी और की वैल्यू करने लगते है, तो उसके दिमाग में आपकी वैल्यू कम हो जाती हैं, ताकि बढ़नी चाहिए. मै सिर्फ आपसे इतना बताना चाहता हू, की आप अपने आप से ज्यादा किसी और की वैल्यू न दे जिससे वह आपको एक तुच्छ इंसान की तरह देखने लगे.
यह बात आपको ध्यान में रखना है, की इज्जत उसी को दो जो आपकी इज्जत करना जनता हो, वैल्यू उसे ही दो जो आपकी वैल्यू करना जनता हो, जो आपकी वैल्यू नहीं करता हैं उसे उतनी वैल्यू देने की जरूरत नहीं हैं.
3-Grow up Our Power
आप यही सोच रहे होंगे न की अपनी पॉवर कैसे बढ़ाते है, आपको अपने तन,मन,धन की शक्ति को बढ़ाना हैं, यह एक कडवा सच हैं, जिसके बात पॉवर है, तभी लोग उसकी इज्जत करते है, आप ऐसा मत सोचना की पैसा आ जाने से आपकी शक्ति बढ़ जाती हैं, बल्कि आपको तन,मन,धन से अपनी शक्ति को बढ़ाना है, आपको अपने मन को इनता शक्तिशाली करना है,की आप किसी की बातो से प्रभावित न हो, बल्कि आपको अपने मन को ऐसा करना है, की लोगो की बातो से आपको गुस्सा किये बिना ही, आप उसे अच्छी तरह से आप उसका जवाब दे सके, आपको अपने शारीर को ऐसा ताकतवर बनाना है की कोई आपके साथ लगने की कोशिश करने से पहले वह 10 बार सोचे, और आपको धन से भी आप अपने आप को इनता शक्तिशाली बनाये, जिससे लोग आपकी इज्जत करने लगे.
जिसके पास ताकत है, इज्जत उसी की होती है, इसलिए आप अपनी ताकत को हर दिन बढ़ाये.
4-Don't share our weekness
आप अपनी कमजोरी किसी और को न बताये और अपनी कमजोरी को accept करना सीखे, किसी और की तरह न बने जो काम कोई और करता है आप उसे न करे, जो काम कोई और करता है, उसे आप कर सकते हैं, लेकिन जो काम आप करते है, उसे दुनिया में कोई और नहीं कर सकता हैं, आप अपनी वैल्यू खुद करे तभी दुनिया आपकी वैल्यू करेगी, और अपनी कमजोरी किसी के भी आगे जाहिर न होने दे.
हर आशु आख में लाया न करो, हर दर्द सबको बताया न करो, अरे लोग हाथ में नमक लिए फिरते है, हर जख्म सबको दिखाया न करो.
जब आप लोगो को अपनी कमजोरिया दिखा देते है, जता देते हैं, तो आपको न चाहते हुए भी उनके द्वारा अपनी बेइज्जती सहनी पड़ती है, क्योकि आप अपनी कमजोरियों को गलत मान लेते है, आप अपने आप को फुल्ली accept करे, चाहे आपके कमजोरी हो, चाहे खूबी उसके लेके अपने मन में कोई हिन भावना न लाये, और न ही आपकी कमजोरी का किसी को भी मजाक उड़ने दे.
5-Never Be Alaways Available
इंसान का ऐसा स्वभाव है, की जो चीज़ उसके पास रहता है, वह उसका वैल्यू नहीं करता है, जिस चीज़ के लिए तरसता है, उसी की वैल्यू करता है, जब आप अपने लाइफ में किसी को इनता ज्यादा स्पेशल बना लेते हैं, की आप उसके लिए आप हमें available रहते हैं, तो आप उसके माइंड में अपनी वैल्यू घटा देते है, हा जब उसको आपकी जरूरत है आप उसके साथ हैं, साथ दे, पर इसका यह मतलब नही है की उससे खास आपके जिंदगी को कोई है न,उससे जब चाहे आप उसके लिए available रहे ऐसी गलती आप बिलकुल भी न करे, चाहे वह आपके दोस्त हो, रिशेतेदार हो, या चाहे वह आपका प्रेमी क्यों न हो, पर आपको किसी के लिए आपको हमेसा अपने आप को available नहीं करना है उसको.
अगर आप यह 5 बात अपने जिंदगी में हमेसा फॉलो करते है, तो देखियएगा दुनिया आपकी इज्जत करने लगेगी, और किसी की हिम्मत नहीं होगी जो आपका अपमान कर सके.
सच तो यह है की अगर आप अपनी इज्जत, क़द्र,और अपने आप को वैल्यू देते है, तो सारी दुनिया आपकी वैल्यू करेगी.






0 Comments