5 Habits of highly successful people in Hindi
मै आपको ऐसी 5 Habits के बारे में बताऊंगा जिसे आप अपने जीवन में शामिल करते है, तो आप एक अच्छे person बन सकते है.
तो शुरू करते है, ऐसी कौन सी आदते है-
1- They Have Goals
हर एक कामयाब इंसान की एक खासियत होती है, की वह जो भी करता है, उसके पीछे कोई मकसद होता है, या कोई goal होता है, और उन्हें पता होता हैं, की उन्हें जिंदगी से क्या चाहिए, और उससे हासिल भी कर लेते है, ताकि दोस्तों अगर आपके पास एक exact goal होता है, तभी आप उसे पूरा करने के लिए action ले पाते हो, पर ज्यादातर लोगो की प्रॉब्लम यह है, की उन्हें इस जिंदगी से क्या चाहिए, और इसी वजह से उसे हासिल भी नहीं कर पाते है, और जब तक आपको पता नही होगा की आपको क्या चाहिए तो आप उस पर action नहीं ले पाओगे, तो इसलिए अभी decide करो की आपको 5 साल बाद या 10 साल बाद आपको कहा पर होना है, वैसे तो दुनिया में ऐसे लोगो की कमी नहीं जो सिर्फ जानवरों की तरह जी रहे है, जिनके पास न कोई goal, मकसद या कोई सपना, अगर आपको उन्ही जैसे ही जीना है तो आल द बेस्ट और कुछ हट के करना है तो आज ही अपना goal decide करो.
2 They Take Responsibility
दोस्तों हर एक कामयाब व्यक्ति एक अच्छा लीडर होता है, और एक leader की खाशियत यह है, की वह अपनी responsibility अच्छी तरह से निभाते है, चाहे वह कितना ही बड़ा फेलियर क्यों न हो, ऐसा कोई ऐसा सक्सेस नहीं है, जो बिना फेलियर से आता हो, और विनर की एक आदत होती है, की वह हर एक फेलियर को एक चैलेंज की तरह लेते है, और सक्सेस को भी इन जिद्दी लोगो के आगे झुकना पड़ता है,कई लोगो की आदत होती है, की वह अपने फेलियर की वजह, किसी दुसरे को बनाते है, और इसी वजह से कभी दूंध नहीं पाते की उनसे क्या गलती हुई थी, इसलिए आप अपनी फेलियर की responsibility खुद लो ताकि आप जान पाओ की आपके फेलियर का रीज़न क्या है.
3-They Follow The Discipline
दोस्तों हर एक कामयाब व्यक्ति अपने routine को लेकर अपने sedule को लेकर बहुत ज्यादा discipline होता हैं, उन्हें दिन में हफ्ते में ,और महीने में क्या करना है, उनके पास इसका भी एक sedule होता है, और इसी वजह से भी उनकी proriaty भी एक नार्मल इंसान से ज्यादा होती है, की उन्हें यह सोचने का टाइम मिस नहीं करना पड़ता है, की उन्हें आज क्या करना है, और दूसरी तरफ कई व्यक्ति ऐसे भी होते है, जो कभी भी descipline नहीं होते है, कभी भी उठना कभी भी सोना, न कोई टाइम टेबल और न ही कोई sedule, और इसी वजह से भी उनके पास काम होते हुए भी जब की काम करने बैठो तो कोई भी काम नहीं याद आता है, और इसी वजह से उनकी दिमाग एक जगह पर नहीं रहता है, और इसीलिए आप अपने दिन को sedule करना सीखे ताकि आप अपने जीवन को एक नयी सोच की तरफ ले जा सके, और इसे एक descipline के साथ फॉलो भी करो.
4-They Beleive In Self Development
दोस्तों क्यों ऐसे लोग जो एक दिन में इतना पैसे कमा लेते है, जो दुसरे लोग साल में भी नहीं कमा पाते है, और यह difference है, indivisual knowledge की वजह से, आम व्यक्ति की सोच होती हैं की वह सब जनता हैं और उसे कोई भी चीज़ सिखने की जरूरत नहीं है, और इसका ठीक उल्टा एक कामयाब व्यक्ति की आदत होती है, की हर वक़्त कुछ सीखना, क्योकि वह जनता हैं की वह खुद को इतना बेहतर बनाएगा उसकी उतना ही society में उसकी वैल्यू होगी, क्योकि जितने भी लोग एक high मुकाम पर वह सिर्फ और सिर्फ अपने नॉलेज की वजह से है, इसलिए आपको जब भी मौका मिले कुछ सीखते रहो और अपने आप एक बेहतर बनाते रहो.
5-They Know The Importance Of Reading
दोस्तों हर चीज़ experience करने के लिए हमारी ज़िन्दगी बहुत ही छोटी हैं, इसलिए हमें दुसरो की experience की चीज़े सीखनी चाहिए, और दुसरो की experience को best experience का तरीका हैं, Reading. दुनिया में सभी कामयाब व्यक्ति किताबे जरूर पढता है, 89 years की उम्र में भी worn babet आज भी 600 pages हर रोज पढ़ते है, क्योकि यह जानते है, की इनकी दौलत इनका पैसा नहीं बल्कि इनका नॉलेज है. इसलिए रीडिंग को अपना हैबिट बनाओ और अपने नॉलेज और experience को improove करो. ताकि आप उस हर मुकाम को हासिल कर पाओ जो आपका सपना हैं.





0 Comments